कासगंजः कोरोना महामारी के बीच जनपद के गंगा नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों मैं टिड्डियों का हमला कर दिया है। किसान थाली, पीपा और पटाखे चलाकर टिड्डियों को भगाने में जुट गए हैं।
जनपद के महमूद पुर पुख्ता से नगला दल सहित दर्जनों गांवों में अचानक आसमान से लाखों टिड्डियों के दल ने खेतों में खड़ी धान और मक्का की फसल पर हमला बोल दिया, अचानक पहुंचे टिडडी दल को लेकर किसानों में दहशत का माहौल बन गया है।
बूढ़े बच्चे और जवान सभी थाली, पीपा लेकर खेतों को बचाने दौड़ने लगे, प्रशासन भी तेजी से सक्रिय हुआ और लेखपालों को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों को रवाना किया गया, लेख पाल हर ग्रामीण को सूचना पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

