Site icon Hindi Dynamite News

गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीण हलकान, वन विभाग की टीम में भी मचा हडकंप

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर गांव के सिवान में शनिवार की सुबह तेंदुआ दिखने से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीण हलकान, वन विभाग की टीम में भी मचा हडकंप

ठूठीबारी (महराजगंज):  जनपद में पिछले दो दिनों से तेंदुए का आतंक व्याप्त है। नौतनवा के बाद अब शनिवार को ठूठीबारी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के सिवान में तेंदुआ (Panther) दिखाई दिया। इसको लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 
सुबह और शाम को भी दिखा तेंदुआ
ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासिनी 55 वर्षीय शकुंतला देवी शनिवार की सुबह गांव के पूरब अपने खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान ड्रेन की तरफ तेंदुआ आता दिखाई दिया। बदहवास होकर शकुंतला गांव की तरफ दौड़ पड़ी, जिससे वह गिरकर घायल भी हो गई। परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। शाम को मनोहर प्रजापति के घर के पास ग्रामीणों ने तेंदुए को घूमते देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने स्थानीय लोगों को झुंड में लाठी डंडे के साथ चलने की अपील की। 

नौतनवा में भी आतंक
शुक्रवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के जंगल किनारे बसे सेमरहवा गांव के रामसकल यादव को तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया था। यहां पर तेंदुआ गत पंद्रह दिनों के भीतर तीन बकरियों को अपना निवाला बना चुका है। 
बोले वनाधिकारी
इस संबंध में उपक्षेत्रीय वनाधिकारी (Forest Officer) अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच में तेंदुए का पदचिंह नहीं मिला है। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो फौरन वन विभाग की टीम को सूचित करें। इस दौरान वन दारोगा राजेश तिवारी, वन रक्षक प्रमोद मिश्रा, वन्यजीव रक्षक अब्दुल कलाम आदि लोग मौजूद रहे। 

Exit mobile version