छिनैती के आरोप मे लेहड़ा मंदिर प्रशासन ने चार महिलाओं को पकड़ा

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर में करने आए श्रद्धालुओं का चेन स्नेचिंग व पर्स चोरी करते चार महिलाएं पकड़ी गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 3:50 PM IST

लेहड़ा(बृजमनगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर में करने आए श्रद्धालुओं का चेन स्नेचिंग पर्स चोरी करते चार महिलाएं पकड़ी गई।

मंगलवार को लेहड़ा मन्दिर पर महिला श्रद्धालुओं के बीच घनघटा की एक महिला का पर्स चोरी हो गया। जिसकी सूचना मंदिर पुजारी को दिया जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमे चार महिला शीला, प्रीति, राजकला, शालू निवासी अमराहा, संतकबीरनगर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने चारो महिला को अपने हिरासत में ले लिया है।

Published : 
  • 6 October 2020, 3:50 PM IST