Corona in UP: जानें उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, इस खबर में जानें ताजा आंकड़े..

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़ें..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2020, 10:55 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटो में कोरोना के मरीजों औक मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 72 नए संक्रमित केस मिले हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के कुल 825 मरीज हो गए हैं। सबसे ज्यादा 172 संक्रमित आगरा में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 112 संक्रमित लखनऊ में हैं। पूरे सूबे के तीन जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें आगरा में 167, लखनऊ में 100 जबकि नोएडा में 92 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।

यह भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर फरेंदा पुलिस ने बाइक चालकों का काटा ई चालान   

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 13387 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राहत की बात है कि अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।

Published : 
  • 17 April 2020, 10:55 AM IST