Site icon Hindi Dynamite News

Landslide in JK: रियासी में भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन, दो महीने के बच्चे समेत चार की मौत, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में दो महीने के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Landslide in JK: रियासी में भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन, दो महीने के बच्चे समेत चार की मौत, दो घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन में दो महीने के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए हैं।

यहां पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भूस्खलन के कारण मिट्टी के घर ढह जाने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की सोते समय मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, "खराब मौसम की स्थिति के कारण, चसाना बेल्ट के सुदूर गांव कुंदरधन मोरहा बैंड में मोहम्मद फरीद का मिट्टी का घर ढह गया।"

यह भी पढें: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान, कई विदेशी पर्यटक फंसे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मोहम्मद फरीद की पत्नी फल्ला अख्तर (30) और बेटियों नसीमा अख्तर (पांच), सफीन कौसर (तीन) और समरीन कौसर (दो माह) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढें: फरेंदा में फिर उच्चकों की दहशत, दिनदहाड़े महिला के गले पर डाला डाका, उड़ाई सोने की चेन 

एक और घर ढहने की घटना में 60 वर्षीय कालू और उसकी पत्नी बानो बेगम घायल हो गए।

पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलों का बचाव और पुनर्वास शुरू किया।

Exit mobile version