Site icon Hindi Dynamite News

Lalu Yadav Health: लालू प्रसाद यादव की मुंबई के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lalu Yadav Health: लालू प्रसाद यादव की मुंबई के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई

मुंबई: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का इलाज मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल (Hospital) में हो रहा है। लालू को दिल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि हृदय रोग (Heart Disease) विशेषज्ञों ने लालू को एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) कराने की सलाह दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार को लालू की एंजियोप्लास्टी की गई। बता दें कि लालू सेहत से जुड़ी कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। लालू इससे पहले सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण करा चुके हैं। लालू के लिए किडनी उनकी बेटी ने दान की है। नाजुक सेहत को देखते हुए अदालत ने लालू को इलाज कराने की अनुमति दी है, जिसके आधार पर वे विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में अपना इलाज करा रहे हैं।

Exit mobile version