Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल के युवक के पास से मिले लाखों रुपए, जानें एफएसटी टीम ने कैसे की धरपकड़

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बार्डर पर एक नेपाली युवक को एफएसटी, एसएसटी टीम ने लाखों भारतीय रुपए के साथ पकड़ा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल के युवक के पास से मिले लाखों रुपए, जानें एफएसटी टीम ने कैसे की धरपकड़

सोनौली (महराजगंज): लोकसभा चुनाव में रूपए के बरामदगी के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला गुरूवार को भारत-नेपाल सीमा के पास सामने आया है।

कुनसेरवा तिराहे पर एफएसटी, एसएसटी टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा।

पुलिस ने दौड़ाकर इस युवक को पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी में इसके पास से भारतीय लाखों रुपए बरामद किए गए।

चौकी इंचार्ज अनध कुमार ने बताया कि युवक इमरान खान (28 वर्ष) पुत्र अमजद अली पठान सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर एक, जिला रूपनदेही नेपाल का निवासी है।

इसके पास से 04 लाख 41 हजार 08 सौ भारतीय रुपए बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

Exit mobile version