Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri Violence Case: लखीमपुर कांड की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, जानिए क्या कहा

लखीमपुर खीरी कांड मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lakhimpur Kheri Violence Case: लखीमपुर कांड की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, जानिए क्या कहा

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन भी सुनवाई हुई है और इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया है। 

लखीमपुर मामले पर अब दशहरे की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अबतक क्यों नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए कदमों से संतुष्ट नहीं है। 

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया। मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचा. हरीश साल्वे ने कहा कि आशीष कल 11 बजे तक पेश हो जाएगा।

सीजेआई ने कहा कि हम आपका आदर करते हैं, इसलिए टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। सीबीआई भी कोई हल नहीं है। आप जानते हैं क्यों? हमें कोई और तरीका देखना होगा। छुट्टी के बाद मामला देखेंगे, तब तक आपको हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठना है। आप तेज़ कार्रवाई करें। जो अधिकारी काम नहीं कर रहे उन्हें हटाइए। चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि हम राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं हैं।

Exit mobile version