Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी: एक रात में गांव में तीन रहस्यमयी मौतों से मचा हड़कंप

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीती रात रुकुंदीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों की मौत से गांव में बड़ी बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखीमपुर खीरी: एक रात में गांव में तीन रहस्यमयी मौतों से मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) में बीती रात रुकुंदीपुर थाना (Rukundipur Police Station) क्षेत्र के एक गांव (Village) में तीन लोगों की मौत (Deaths) से गांव में बड़ी बीमारी (Disease) फैलने की आशंका जताई जा रही है। पूरा गांव शोक की लहर में डूब चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास खंड सदर लखीमपुर ग्राम पंचायत खानपुर में 42 वर्षीय राजाराम एक साल से पेट की बीमारी से ग्रसित थे।यहीं के 63 वर्षीय राम विलास आयु 63 भी कुछ अरसे से बीमार थे और 70 साल के जमुनादीन भी करीब एक साल से पेट की ही बीमारी से परेशान रहते थे। इन तीनों की एक साथ मौत से गांव में लोग डरे और सहमे हुए हैं।

लोगों में डर और परेशानी

प्रधान पति दिलीप वर्मा का कहना है लोग उम्रदराज तो थे और बीमार भी चल रहे थे, लेकिन एक ही रात एक साथ मौतें ये सोचने का विषय है। कहीं कोई नई बीमारी तो नहीं पनप चुकी है, इस कारण लोग परेशान और डरे से देख रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्य व‍िभाग की टीम करेगी जांच

सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित बाजपेई से बात की गई बताया मामला संज्ञान में नहीं था। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए रवाना कर रहा हूं। यदि आवश्यकता हुई कैंप लगाकर दवाइयां वितरण करवाई जायेगी। 

Exit mobile version