Lakhimpur Kheri: बैंक के सुरक्षाकर्मी की बंदूक से चली गोली, बाल-बाल बचे सर्राफा व्यापारी

यूपी के लखीमपुर खीरी के पंजाब नेशनल बैंक में गोली चलने की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 5:41 PM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद (Lakhimpur Kheri) के गोला गोकर्णनाथ में सोमवार सुबह मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सुरक्षा कर्मी (Security Guard) की बंदूक से गोली चल (Fire) गई, जिसके छर्रे दुकान पर बैठे सर्राफा व्यापारी (Bullion Trader) के पेट में जा लगे। इससे वह घायल (Injured) हो गए। सीएचसी में उनका उपचार कराया गया। गोली चलने की घटना से बैंक में अफरातफरी मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोला गोकर्णनाथ के मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank at Mohammadi Road, Gola Gokarnath)का है। 

जानकारी के अनुसार बैंक का सुरक्षा कर्मी सोमवार सुबह अपनी बंदूक को लोड कर रहा था तभी अचानक फायर हो गया। जिससे सड़क की दूसरी तरफ दुकान पर बैठे सर्राफा व्यापारी एवं उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी के पेट में छर्रे लग गए। और वह घायल हो गए। 

पंजाब नेशनल बैंक मेें चली गोली

बैंक प्रबंधक ने अपनी कार से घायल शिवकुमार सोनी का सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राममोहन सोनी, पवन गुप्ता और घायल शिवकुमार सोनी, उनके परिजनों ने पुलिस की शिकायत की। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी को हिरासत में लिया है।

बैंक प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड सुनील कुमार सेवानिवृत्त सैनिक हैं। अप्रैल 2022 से बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं। रोज की भांति वह सोमवार सुबह बंदूक साफ कर लोड कर रहे थे। इस दौरान से फायर हो गया है।

पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 11 November 2024, 5:41 PM IST