Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर: फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने पर JE-AE पर गिरी गाज

यूपी के लखीमपुर में एक स्कूल उच्चीकरण फर्जीवाड़े में जेई और एई पर बड़ा एक्शन लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखीमपुर: फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने पर JE-AE पर गिरी गाज

लखीमपुर: जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय के उच्चीकरण में फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने पर अवर अभियंता को बर्खास्त और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पसगवां ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय के उच्चीकरण का काम कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ को दिया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों की गठित निरीक्षण टीम के फर्जी फोटो लगाकर निरीक्षण आख्या तैयार कर डीएम को भेज दी गई। 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने फाइल में लगे फोटो देखकर तुरंत फर्जीवाड़ा को भांप लिया। इस मामले में पसगवां थाने में जेई व एई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में जेई को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं एई को निलंबित किया गया है।

जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पसगवां के उच्चीकरण की शिकायत आईजीआरएस पर हुई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उपायुक्त के साथ एक तकनीकी अधिकारी को टीम को जांच का निर्देश दिया। 

बताते हैं कि टीम ने बांकेगंज ब्लॉक के स्कूल का निरीक्षण किया था। टीम पसगवां गई नहीं। बताते हैं कि इस बीच पसगवां स्कूल के निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर उस पर अधिकारियों के फोटो लगाकर जेई ने डीएम को भेज दी। निरीक्षण आख्या देखकर डीएम ने फोटो में किया गया फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। 

डीएम ने आरोपी अवर अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। बीईओ ने पसगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर पीके सिंह ने जेई ब्रज किशोर वर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं सहायक अभियंता अनुभव सिंह को निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version