Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। यहां से लखनऊ-आगरा-लखनऊ, सहारनपुर-लखनऊ-हिंडन-फैजाबाद, हिंडन-लखनऊ-गया के लिए होंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

गोरखपुर: कुशीनगर अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने आगामी 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी। लखनऊ और गया के लिए पहली उड़ान होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसका रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से मुंबई के लिए 11 मई को स्‍पाइस जेट का विमान भरेगा दूसरी उड़ान

यहां से लखनऊ-आगरा-लखनऊ, सहारनपुर-लखनऊ-हिंडन-फैजाबाद, हिंडन-लखनऊ-गया के लिए होंगी। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बीते दिनों हैंडओवर हो गया है। जल्‍द ही अन्‍य बाकी कार्यों को भी जल्‍द ही पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से हैदराबाद व कोलकाता की विमान सेवा आज से शुरू.. ये है शेड्यूल

वहीं कुशीनगर के डीएम को एयरपोर्ट गोरखपुर के डायरेक्‍टर ने पत्र भेजकर स्‍थानीय लोगों को इस संबंध में सचेत किया है। एयरपोर्ट के चार किलोमीटर की परिधि में कोई भवन संबंधी निर्माण कार्य कराने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी जरूर हासिल कर लें।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग शुरू, जाने क्या है शुरुआती किराया

Exit mobile version