कुशीनगर: गत दिनों आयी बारिश के बड़े कहर के बाद लोगों ने राहत की सांस लेनी ही शुरू की थी कि मंगलवार को अचानक नहर की पटरी टूटने से लोग फिर से एक बार दहशत में आ गये। नहर की पटरी टूटने से कुछ गांवों में पानी घुस गया है। जलभराव और पानी का वेग लगातार बढ़ने से लोगों में भारी दहशत है।
जानकारी के मुताबिक खड्डा क्षेत्र के बंजारीपट्टी व लाखुआ गाँव के बीच बहने वाली नहर की एक पटरी मंगलवार को टूट गयी। नहर के क्षतिग्रस्त होने से गाँव में लगातार पानी घुस रहा है, जिस कारण लोग खासे परेशान है।
नहर टूटने के कारण पानी गांव के अलावा किसानों के खेतों में बहने लगा है, जिस कारण दर्जनों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। नहर टूटने से किसान फिर एक बार संकट में घिर गये हैं।