Site icon Hindi Dynamite News

अनुराग कश्यप की रिवेंज ड्रामा फिल्म में काम करेंगी कृति सैनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्मकार अनुराग कश्यप की रिवेंज ड्रामा फिल्म में काम करती नजर आयेंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अनुराग कश्यप की रिवेंज ड्रामा फिल्म में काम करेंगी कृति सैनन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्मकार अनुराग कश्यप की रिवेंज ड्रामा फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। कृति सैनन ने हाल ही में अनुराग कश्यप की आने वाली रिवेंज ड्रामा फिल्म में शामिल होने का एलान किया था। कृति सैनन ने बताया है कि यह फिल्म किल बिल का रूपांतरण नहीं है।

कृति सैनन ने बताया, “अनुराग कभी रीमेक नहीं करते हैं। फिल्म की दुनिया में आपको एक बदला लेने वाली एक्शन फिल्में देखने को मिलती हैं। उन्होंने अपने आश्वस्त किया कि, ये फिल्म पूरी तरह से एक अलग और पूरी तरह से ओरिजनल स्क्रिप्ट है।

अनुराग अपनी खुद की एक नई दुनिया बनाना पसंद करते हैं और वो उसकी दुनिया का हिस्सा बनने और अपने निर्देशित होने के लिए मैं उत्साहित हूं। यह फिल्म उनके द्वारा पहले की गई सभी फिल्मों से अलग होगी।” तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version