Site icon Hindi Dynamite News

जानिये एडीबी से भारत के लिए किस तरह का समर्थन मांग रही हैं वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा से मुलाकात की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये एडीबी से भारत के लिए किस तरह का समर्थन मांग रही हैं वित्त मंत्री सीतारमण

इंचियोन (दक्षिण कोरिया): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि एडीबी जलवायु को लेकर सस्ती दर पर और वित्तपोषण के साथ भारत का समर्थन करे क्योंकि देश की प्रगति का क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर काफी सकारात्मक असर पड़ सकता है।

सीतारमण ने यहां बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि भारत एडीबी की सरकारी समेत सभी प्रकार की गतिविधियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण देश है।

उन्होंने बैंक की कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने को लेकर अनूठी वित्तपोषण व्यवस्था के लिये एडीबी को समर्थन देने की भी बात कही।

सीतारमण ने एडीबी को सलाह दी कि वह आत्ममंथन करे और आकलन करे कि बैंक कैसे प्रभावी तरीके से विकासशील देशों का समर्थन कर सकता है।

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी से भारत को सस्ती दर पर और जलवायु वित्तपोषण के साथ समर्थन देने का आग्रह किया है। इसका कारण यह है कि भारत की आर्थिक प्रगति का क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।’’

बैठक के दौरान असाकावा ने अपने सदस्य देशों को 100 अरब डॉलर का जलवायु वित्त प्रदान करने की एडीबी की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही एशिया और प्रशांत क्षेत्र में जलवायु के लिये एडीबी की अनूठी वित्त सुविधा के समर्थन के लिये भारत को धन्यवाद दिया।

इससे पहले, एडीबी के अध्यक्ष ने बैंक के नवीनतम जलवायु वित्त कार्यक्रम- एशिया और प्रशांत क्षेत्र में जलवायु के लिये अनूठी वित्त सुविधा (आईएफ-सीएपी)…की घोषणा की।

Exit mobile version