जानिए क्या हुआ एनएचएआई की दो परियोजनाओं की बोली में, पढ़ें पूरी डीटेल

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 1,613.84 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए जीआर इन्फ्राप्रोजेट्स लिमिटेड सबसे कम बोली देने वाली कंपनी रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 6:41 PM IST

जानिए क्या हुआ एनएचएआई की दो परियोजनाओं की बोली में, पढ़ें पूरी डीटेलभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 1,613.84 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए जीआर इन्फ्राप्रोजेट्स लिमिटेड सबसे कम बोली देने वाली कंपनी रही है।

जीआर इन्फ्राप्रोजेट्स लिमिटेड ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। वित्तीय बोलियां 28 मार्च, 2023 को खुली थीं। इसमें आगे कहा गया, ‘‘एनएचएआई ने जो निविदाएं आमंत्रित की थी उसमें हमारी कंपनी वित्तीय बोली के लिए एल1 बोलीदाता के रूप में सामने आई।’’

एक परियोजना कर्नाटक में 4/6 लेन के बाइपास निर्माण की है और इसकी लागत 897.37 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को 912 दिन के भीतर पूरा करना होगा। दूसरी परियोजना भी कर्नाटक में ही होगी जिसकी लागत 716.47 करोड़ रुपये आएगी। इसे 730 दिन के भीतर पूरा करना होगा।

Published : 
  • 28 March 2023, 6:41 PM IST