Site icon Hindi Dynamite News

NZ vs IND: जानिए न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्या बोले विराट कोहली..

रॉस टेलर (109*) और टॉम लाथम (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वन-डे में शानदार जीत दर्ज की। हार के बाद विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए मैच के बारे में कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NZ vs IND: जानिए न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्या बोले विराट कोहली..

हैमिल्टनः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुधवार को मिली हार पर निराशा जताते हुए कहा कि टीम ने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन हम उसका बचाव नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ेंः INDvsNZ- श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने बनाए 347 रन

भारत ने चार विकेट पर 347 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट ने मैच के बाद न्यूजीलैंड को पूरी तरह जीत का हकदार बताते हुए कहा,“कीवी टीम ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया।

हमें लगा कि उनके लिए 348 रन का लक्ष्य बड़ा रहेगा क्योंकि हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन पहले टॉम (लाथम)और फिर (रॉस) टेलर की पारी ने मैच हमारे हाथों से निकाल दिया। रॉस और टॉम को मध्य ओवरों में रोकना काफी मुश्किल हो गया था।”

Exit mobile version