नई दिल्लीः 11 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्ट ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
यह भी पढ़ें: वॉर 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
फिल्म ने पहले दिन 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन 'द स्काइ इज पिंक' ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कहानी लंदन और दिल्ली के बीच घूमती है। इस फिल्म को शोनाली बोस निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की रिलीजिंग डेट, जानें किस दिन होगी रिलीज
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जायरा वसीम और रोहित सराफ भी हैं। फिल्म की कहानी एक मोटिवेशनल स्पीकर की है जिनका निधन पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक की बीमारी से हो जाता है। फिल्म काफी लंबी और इमोश्नल है। फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है।