Site icon Hindi Dynamite News

जानिए..आलिया भट्ट ने क्या नाम चुना है अपनी बेटी के लिए..

बॉलिवुड अभिनेत्री और महेश भट्ट की लाडली बेटी आलिया भट्ट अभी चाहे शादी के मूड में न हों लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी बेटी होती है तो वे उसका क्या नाम रखेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानें क्या होगा आलिया की बेटी का नाम..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिए..आलिया भट्ट ने क्या नाम चुना है अपनी बेटी के लिए..

नई दिल्ली: बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म “गली बॉय” के प्रोमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी लीड रोल में हैं। आलिया भट्ट इन दिनों न केवल अपनी फिल्म बल्कि रनबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में जल्द ही कमबैक करेंगी बिपाशा बसु, इस मूवी में आयेंगी नजर..
आलिया भट्ट ने हालांकि अभी तक शादी को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन उन्होंने  यह बात स्पष्ट कर दी है कि अगर उनकी बेटी होती है तो वे उसका क्या नाम रखेंगी। दरअसल आलिया गली बॉय के प्रमोशन के सिलसिले में डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर” में शरीक हुई थीं।

यह भी पढ़ें: आर. बाल्की को सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में गिनती हैं फैशन क्वीन सोनम कपूर

इस दौरान एक प्रतिभागी ने उनके नाम का गलत उच्चारण कर उन्हें आलिया की जगह आलमा बोल दिया। इस पर आलिया ने कहा, “आलमा बहुत ही सुंदर नाम है। मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी।” बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म “गली बॉय” 14 फरवरी को “वेलेंटाइन डे” के मौके पर रिलीज की जाएगी।        
 

Exit mobile version