Site icon Hindi Dynamite News

Tanhaji Box Office Collection: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, पहुंची 150 करोड़ के नजदीक

तानाजी द अनसंग वॉरियर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। जबरदस्त कमाई के साथ फिल्म ने लोगों को दिलों में भी जगह बना ली है। फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जानिए फिल्म ने 9 दिन में कितने करोड़ की कमाई की है...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tanhaji Box Office Collection: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, पहुंची 150 करोड़ के नजदीक

नई दिल्लीः तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया है। फिल्म ने बहुत ही कम दिनों में 100 करोड़ की कमाई पार कर ली है। 

फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन से यह साफ है कि इसके कम्पटीशन में अब दूसरी कोई फिल्म नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी द अनसंग वॉरियर के नौवें दिन के कलेक्शन साझा किया है। फिल्म ने नौवें दिन शनिवार को 16.36 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 145.33 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ 10 जनवरी को रिलीज हुई है। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड फिल्म है। तानाजी मालसुरे वास्तव में छत्रपति शिवाजी के शासनकाल के सूबेदार बहादुर और महान योद्धा थे। उनका जीवन सफलता और बलिदान की एक शानदार यात्रा रही है। फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी का किरदार निभाया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल और सैफ अली खान की भी मुख्य भूमिका है।

Exit mobile version