Site icon Hindi Dynamite News

Nikki Haley: जानिये भारतवंशी निक्की हेली के बारे में, जो डोनाल्ड ट्रंप को दे रहीं कड़ी चुनौती

भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया हो। लेकिन निक्की हेली अब भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देती नजर आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nikki Haley: जानिये भारतवंशी निक्की हेली के बारे में, जो डोनाल्ड ट्रंप को दे रहीं कड़ी चुनौती

Washington:  भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया हो। लेकिन निक्की हेली अब भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देती नजर आ रही है। बता दें, आयोवा कॉकस में भारतीय मूल की निक्की तीसरे नंबर पर रही थीं। 

आयोवा कॉकस में डोनाल्ड ट्रंप को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिला था। वहीं, निक्की 19 प्रतिशत वोटों से साथ तीसरे नंबर पर रही थीं। इसमें विवेक रामास्वामी चौथे नंबर पर रहे थे। आयोवा कॉकस में पिछड़ने के बाद विवेक ने राष्ट्रपति की रेस से खुद को बाहर कर लिया था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था।

कौन हैं निक्की हेली?

वोटर्स को लुभा रहीं निक्की हेली

निक्की हेली बड़ी भारतीय-अमेरिकी नेता हैं। वह यूनाइटेड नेशन में अमेरिका की राजदूत के साथ-साथ दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। पुराने रिपब्लिकन नेताओं की तरह निक्की भी कर्ज में माफी, टैक्स में कटौती जैसी नीतियों की वकालत करती हैं।

इन वोटर्स को लुभा रहीं निक्की हेली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निक्की हेली मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से नाराज और डोनाल्ड ट्रंप को ना चाहने वाले वोटर्स को लुभा रही है। वह इजरायल और यूक्रेन का साथ देने की बात करती हैं।

ट्रंप-बाइडेन को घेरा

निक्की हेली ने जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''बाइडेन और ट्रंप ने देश को कर्ज में डुबा दिया है। दोनों नेताओं के पास देश के भविष्य के लिए कोई व्यू-प्वाइंट नहीं है, यह दोनों अतीत में डूबे हुए हैं।'' 

 

Exit mobile version