Site icon Hindi Dynamite News

Kiss Day in Bollywood: सिंगर अदनान सामी ने Kiss Day पर शेयर की खास तस्वीर, जिसे देख शर्मा जाएंगे अमिताभ बच्चन

13 फरवरी को पूरी दुनिया Kiss Day सेलिब्रेट करती है। ऐसे में सिंगर अदनान सामी ने भी आज Kiss Day सेलिब्रेट किया। लेकिन अदनान सामी ने ये खास दिन अमिताभ बच्चन के साथ मनाया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kiss Day in Bollywood: सिंगर अदनान सामी ने Kiss Day पर शेयर की खास तस्वीर, जिसे देख शर्मा जाएंगे अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी लंबे समय बाद फिर से सुर्खियों में छाए हुए है। अदनान सामी अपने Kiss Day सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में है। जैसा की हम सभी जानते है कि 13 फरवरी को पूरी दुनिया Kiss Day सेलिब्रेट करती है। ऐसे में सिंगर अदनान सामी कैसे पिछे रहते है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर सभी को "हैप्पी किस डे" की शुभकामनाएं दीं।

दिलचस्प बात यह है कि अदनान सामी ने अपना Kiss Day सेलिब्रेशन मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ किया। उन्होंने ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन और खुद के हिट गाने 'कभी नहीं' से एक स्टिल फोटो ड्रॉप किया है। जिसमें बिग बी और अदनान के चेहरे पर लिपस्टिक से बने कई सारे Kiss के निशान नजर आ रहे हैं।

इस फोटो के साथ अदनान सामी ने कैप्शन में लिखा- "हैप्पी Kiss Day आप सभी को"। अदनान का ये पोस्ट फैंस को खूब पंसद आया। उन्होंने पोस्ट काफी सारे मजेदार कमेंट भी किए। एक यूजर ने कमेंट किया, "हाहा…इसने मुझे हंसा दिया। यह मेरा पसंदीदा गाना था।"

Exit mobile version