

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में शॉंपिंग मॉल में खरीदारी करते कैद हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों से मेगास्टार खेसारी लाल अपने अलग अंदाज में अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिये भी जाने जाते हैं। खेसारी लाल ने एक बाऱ फिर अचानक शॉंपिंग मॉल में पहुंचकर अपने चाहने वालों के सरप्राइज दिया।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल जब शॉंपिंग मॉल में खरीदारी करते पहुंचे तो वे डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गये।
खेसारी लाल को शॉंपिंग मॉल में खरीदारी करते देख उनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जमा हो गई।
खेसारी लाल का शॉंपिंग करने के अंदाज भी कुछ अलग तरह का रहा। वे हाथ में मोबाइल लिये हुए शॉंपिंग मॉल से बाहर निकलते दिखे।
No related posts found.