Chaitra Navratri: कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने चैत्र नवरात्र पर कही ये बड़ी बातें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चैत्र नवरात्र पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चैत्र नवरात्र पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने कहा कि आदिशक्ति, माँ दुर्गा की आराधना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ स्थापना के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। आशा है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए और सभी पर माँ भगवती का आशीर्वाद बना रहे।

राहुल गांधी ने कहा कि गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र, उगादि,चेराओबा, चेटी चंद और साजिबू मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियाँ और आनंद लेकर आए तथा आपके घरों में शांति और समृद्धि भर दे।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज पूरे देश में त्योहारों का दिन है। आप सभी को पावन चैत्र नवरात्र, नव संवत्सर विक्रम संवत 2082, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती-चांद, नवरोज़ और साजिबु-चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं।

वसंत ऋतु और नववर्ष के आगमन पर मनाए जाने वाले ये सभी त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता के प्रतीक हैं। 

इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करती हूं।”

Published : 
  • 30 March 2025, 6:32 PM IST