केरल:नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री को ‘कायर’ कहा

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने एक दिन पहले कथित तौर पर कांग्रेस के नेताओं पर पानी की बौछार करने और आंसू गैस छोड़ने को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए उन्हें “कायर” और “अहंकारी” करार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

कोच्चि: केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने एक दिन पहले कथित तौर पर कांग्रेस के नेताओं पर पानी की बौछार करने और आंसू गैस छोड़ने को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए उन्हें “कायर” और “अहंकारी” करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की तरफ अग्रसर पार्टी के मार्च के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में कांग्रेस प्रमुख के. सुधाकरन, सतीशन और सांसद शशि थरूर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शनिवार को एक मामला दर्ज किया था।

यहां एक प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के औचित्य पर सवाल उठाया।

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पानी की बौछार करने और आंसू गैस के कथित इस्तेमाल के बारे में उन्होंने दावा किया कि चूंकि मुख्यमंत्री राज्य सरकार के ‘केरल नव सदास’ जनसंपर्क कार्यक्रम की विफलता को लेकर “क्रोधित और निराश” थे, इसलिए यह उन्हें नुकसान पहुंचाने या मारने का प्रयास था।

 

Published : 
  • 24 December 2023, 6:41 PM IST

Related News

No related posts found.