केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन के मद्देनजर कर्नाटक की सीमा से लगे राज्य राजमार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर लगी नाकाबंदी को हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है।

इस बीच, शुक्रवार शाम को सरकारी सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विजयन ने कर्नाटक की सीमा के निकट विभिन्न स्थानों पर सड़कों के अवरुद्ध होने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी।