केरल: मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा, दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नए मंत्री लेंगे 29 दिसंबर को शपथ

केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने रविवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की और कहा कि नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2023, 6:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने रविवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की और कहा कि नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे।

एलडीएफ के संयोजक ई पी जयराजन ने मीडिया को बताया कि परिवहन मंत्री (डेमोक्रेटिक केरल कांग्रेस के) एंटनी राजू और बंदरगाह मंत्री अहमद देवरकोविल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। देवरकोविल इंडियन नेशनल लीग से हैं।

जयराजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दो मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ लेंगे। उनके (नए मंत्रियों के) विभागों के बारे में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे।’’

कांग्रेस (एस) के रामचंद्रन कदन्नपल्ली और केरल कांग्रेस (बी) के केबी गणेश कुमार शेष कार्यकाल के लिए मंत्री पद की शपथ लेंगे।

मई 2021 में राज्य में एलडीएफ के दोबारा सत्ता में आने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत गठबंधन के साझेदारों के बीच एकल-विधायक वाले चार दलों को ‘‘साझा कार्यकाल’’ के आधार पर मंत्री पद देने पर सहमति बनी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में राजू ने कहा कि वह नवंबर में ही इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, लेकिन ‘नव केरल सदास’ के कारण इसमें देरी हुई।

वहीं, देवरकोविल ने संवाददाताओं से कहा कि वह मंत्री पद पर पिछले ढाई साल के अपने कार्यकाल से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

Published : 
  • 24 December 2023, 6:50 PM IST