Kedarnath By Election Result: केदारनाथ सीट से बीजेपी की बढ़त बरकरार

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2024, 10:01 AM IST

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। तीन राउंड की मतगणना में रुझानों में भाजपा की बढ़त बरकरार है।
जानकारी के अनुसार यहां छह प्रत्याशियों का भविष्य दांव पर है।

बता दें कि  भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में केदारनाथ में भाजपा को हार का सामान करना पड़ा और पार्टी चौथे स्थान पर रही। तब भाजपा ने शैलारानी रावत पर दांव खेला, जिससे आशा नौटियाल बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरी। लेकिन दोनों महिला उम्मीदवार हार गईं।

Published : 
  • 23 November 2024, 10:01 AM IST