Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई अपने गृह नगर शिग्गांव से लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को पुष्टि की कि वह विधानसभा चुनाव में हावेरी जिले के अपने गृह नगर शिग्गांव से चुनाव लड़ेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka Assembly Election: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई अपने गृह नगर शिग्गांव से लड़ेंगे चुनाव

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को पुष्टि की कि वह विधानसभा चुनाव में हावेरी जिले के अपने गृह नगर शिग्गांव से चुनाव लड़ेंगे।

बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में कई बदलाव हुए हैं।

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, “मैं हावेरी में शिग्गांव से चुनाव लड़ूंगा।”

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा चुनाव का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हम अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांग रहे हैं।”

बोम्मई जुलाई 2021 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के खिलाफ लहर नहीं है बल्कि उसके पक्ष में लहर है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तब देश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनिश्चितता थी जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा।

Exit mobile version