Site icon Hindi Dynamite News

Toronto International Film Festival: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगी करण जौहर की फिल्म ‘किल’, पढ़ें पूरी डिटेल

फिल्म निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन वाली अगली फिल्म 'किल' का वर्ल्ड प्रीमियर सात से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले 48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2023 (टीआईएफएफ) में होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Toronto International Film Festival: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगी करण जौहर की फिल्म ‘किल’, पढ़ें पूरी डिटेल

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन वाली अगली फिल्म 'किल' का वर्ल्ड प्रीमियर सात से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले 48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2023 (टीआईएफएफ) में होगा।

जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स ने बृहस्पतिवार रात इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की।

पोस्ट में कहा गया 'किल' एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें अभिनेता लक्ष्य एक्शन अवतार में नजर आएंगे।

निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर टीआईएफएफ 2023 के ‘मिडनाइट मैडनेस’ कार्यक्रम में होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस समय अपने निर्देशन में बनी 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का आनंद ले रहे जौहर ने भी एक पोस्ट में 'किल' के टीआईएफएफ प्रीमियर का विवरण जारी किया।

फिल्म का आधिकारिक पोस्टर और टीजर जल्द ही जारी किया जाएगा।

'किल' भारत की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे ‘मिडनाइट मैडनेस’ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।

धर्मा प्रोडक्शन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व मेहता और सिख्या एंटरटेनमेंट की ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा भी फिल्म से जुड़े हैं।

तान्या मानिकतला और राघव जुयाल भी 'किल' के कलाकारों में शामिल हैं।

Exit mobile version