Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: कौड़िया सड़क जर्जर, दुर्घटनाओं को दे रही न्योता

यूपी के फतेहपुर में पीडब्ल्यूडी की कौड़िया सड़क जर्जर हालत में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: कौड़िया सड़क जर्जर, दुर्घटनाओं को दे रही न्योता

फतेहपुर: पीडब्ल्यूडी की कौड़िया सड़क सात सालों बदहाली का रोना रो रही है। रोड की ऐसी दुर्दशा हो रखी है कि डामर-गिट्टी उखड़ कर एक किनारे लग चुके हैं, जिससे रोड पर गड्ढे बन गए हैं। गांव तक गढ्ढों में गन्दा कीचड़ युक्त जलभराव बना रहता है। इस सड़क से वृद्ध व स्कूली बच्चे निकलते हैं जिन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  जनपद कानपुर फतेहपुर सीमा के हाईवे स्थित छिवली से कौडिया तक के सड़क का कागजों में निर्माण हो चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि विधायक को समस्याओं की सूचना देने के बाद भी रोड की मरम्मतीकरण नहीं हुआ हैं। राहगीरों को निकलने में बढ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 

ग्रामीणों ने  में पीडब्ल्यूडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। 

Exit mobile version