Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज: सूखी ईशन नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर सपाइयों का धरना प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

यूपी के कन्नौज में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने जल निगम में ज्ञापन सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज: सूखी ईशन नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर सपाइयों का धरना प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

कन्नौज: अशोक नगर स्थित जल निगम ऑफिस पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों सपा कार्यकताओं ने सुखी इशन नदी और रजबाहो में पानी न आने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जेई को ज्ञापन सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान नबाब सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के पहले जब पानी की जरूरत नहीं थी, तब वोट पाने के लिए सभी बंबो और नदियों में पानी आ रहा था। लेकिन कन्नौज और इसके आस पास के जिलों में मिली करारी हार के बाद वे गरीब किसानों से बदला लेने की नियत से पानी को नदी में नही छोड़ने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि गरीब किसान और पशु-पक्षी पानी के अभाव में जिस तरह तड़प रहे हैं। उसी तरह सत्ता में बैठे लोग भी तड़पेंगे। भारत देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलिहान से होकर निकलता है। जब किसान की फसल बर्बाद हो जायेगी तो देश की तरक्की कैसे संभव है। 

उन्होंने आगाह किया कि सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि ये जान ले यदि नदी में पानी नहीं छोड़ा गया तो हम समाजवादी लोग किसानों की लडाई लड़ने के सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

इस मौके पर संजय दुबे, अमित मिश्रा,उदय वीर यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, कुस्माकर यादब, सत्येन्द्र यादव, संजीव मिश्रा, दीपू यादव, गुड्डू डिश, अतुल मौर्य, गोलू भट्ट, इंतजार अहमद, गौतम कुशवाहा, मनोज कठेरिया, सभासद धर्मवीर पाल, रोहित रानू ,सक्सेना सचिन, सुरजीत यादव, संकल्प दुवेदी, रानू सक्सेना अवनीश यादव, अन्नू तिवाड़ी, मकरंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version