कन्नौज: व्यापारी को लूट रहे बदमाशों पर भारी पड़ा लोगों का गुस्सा, जानें पूरा मामला

यूपी के कन्नौज में चोरी व लूट से परेशान लोगों ने अब लूटोरों को खुद ही सबक सीखाना शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2024, 1:36 PM IST

कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पटेल तिराहे के पास व्यापारी को लूट भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। बदमाश के दो साथी भीड़ को चकमा देकर फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे व्यापारी के साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लेकिन जब बदमाश भाग रहे थे तो लोगों ने एक बदमाश कों पकड़ा लिया। पकड़े गए बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस बदमाश ने अन्य दो लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

पीड़ित व्यापारी छिबरामऊ के कस्साबान निवासी शमशुल कमर ने बताया कि बैंक से पैसे निकालकर लाने के दौरान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पटेल तिराहे के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Published : 
  • 25 June 2024, 1:36 PM IST