Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज: मामूली विवाद में दबंगों ने महिलाओं को घर में घुसकर पीटा, 3 महिलाओं समेत 11 घायल

यूपी के कन्नौज में रविवार को दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज: मामूली विवाद में दबंगों ने महिलाओं को घर में घुसकर पीटा, 3 महिलाओं समेत 11 घायल

कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विनौरा गांव में जानवर बांधने को लेकर महिला और दबंगों में विवाद हो गया। विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं को घर में घुसकर जमकर पीटा। मारपीट में 3 महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विनौरा गांव का है। 

जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। 

पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन पूर्व हमने पुलिस को इस बाबत तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया।  

Exit mobile version