kannauj News: बच्चों से भरी स्कूली वैन में लगी आग, मच गई चीख पुकार

यूपी के कन्नौज में एक स्कूल वैन में आग लग गई। वैन में बच्चे भी थे, जोकि सही सलामत हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2024, 3:09 PM IST

कन्नौज: जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती स्कूल वैन में आग लग गई. वैन में एक दर्जन बच्चे बैठे हुए थे. मौके पर मौजूद लोग आग देखकर भागे व वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकालने लगे। ये बच्चे छिबरामऊ ताजपुर रोड सीपीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे. 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव का है. यहां एक दर्जन बच्चे स्कूल वैन में बैठकर जा रहे थे। अचानक वैन में सीएनजी किट में लीकेज के बाद आग लग गई।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने आनन-फानन में वैन के अंदर फंसे बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन गाड़ी धू-धूकर जल गई। 

खुबरियापुर गांव के लोगों का कहना है कि वैन में आग लगते ही स्कूली बच्चे चिल्लाने लगे। इसके बाद गांव के लोगों ने वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। उनका कहना है कि अगर यह घटना गांव के बाहर घटती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।

Published : 
  • 2 July 2024, 3:09 PM IST