Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: धूमधाम से निकला विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाएं अनोखे करतब

दशहरे और नवरात्र के पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा निकाला गया। यजमान हाथ में कलश लिए नगर के सभी मंदिरों पर जा कर निमंत्रण देते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: धूमधाम से निकला विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाएं अनोखे करतब

महराजगंजः आज बहुत ही धूमधाम से सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा निकाला गया। जिस दौरान सैंकड़ों भक्त मौजूद थें। इस यात्रा में यजमान हाथ में कलश लिए नगर के सभी मंदिरों पर जा कर निमंत्रण देते हैं। 

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय मानवाधिकार पहुंचा महराजगंज बस स्टेशन कांड में युवक की मौत का मामला, सख्त कार्यवाही की उठी मांग

यात्रा को धूमधाम से दुर्गा मंदिर से निकलते हुए माऊपकड़ दुर्गा मंदिर, कस्बे में काली मंदिर, हनुमानगढ़ी, फिर राम मंदिर होते हुए श्याम मंदिर से फिर वापस ढोल नगाड़ों के साथ माता के जयकारे करते हुए वापस दुर्गा मंदिर लाया गया।  

करतब दिखाते खिलाड़ी

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के लाल ने कर दिखाया कमाल, तैराकी चैम्पियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

यात्रा के दौरान बजरंग अखाड़े के खिलाड़ियों ने भी खूब करतब दिखाए। यात्रा में दुर्गा मंदिर के पुजारी, अवधेश पांडेय, कृष्णमुरारी त्रिपाठी, दुर्गामंदिर के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, यजमान रामशंकर गुप्ता, मधुशुदन पांडेय समेत सैकड़ो की तादात में माता के भक्तगण मौजूद थें।

Exit mobile version