Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki: विद्युत विभाग में बड़ा खेल, फर्जी हस्ताक्षरों के साथ हो रहा मीटर पोस्ट

विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट में तैनात एक अवर अभियंता द्वारा फर्जी साइन करने का मामला सामने आया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki: विद्युत विभाग में बड़ा खेल, फर्जी हस्ताक्षरों के साथ हो रहा मीटर पोस्ट

बाराबंकी: बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की खबरें तो आती रहती है। लेकिन बाराबंकी में विद्युत विभाग में तैनात एक अवर अभियंता द्वारा सहायक अभियंता मीटर का फर्जी साइन बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। 

जनपद के रामसनेही घाट विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुबोध कुमार का गजब कारनामा उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि अवर अभियंता सुबोध कुमार, जो पहले जूनियर मीटर परीक्षण पद पर तैनात थे, वो प्रमोशन के बाद अब अवर अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। जानकारी के सुबोध कुमार अपनी ही आईडी का उपयोग कर मीटर रीडिंग स्टोर में डालते थे एवं सहायक अभियंता कृष्ण मोहन के फर्जी हस्ताक्षरों के साथ मीटर पोस्ट कर देते थे। 

जब सहायक अभियंता ने अवर अभियंता से इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो अवर अभियंता ने न केवल जानकारी देने से मना किया, बल्कि अपशब्द कहकर उन्हें धमकाया भी। अवर अभियंता ने यह भी कहा कि उन्हें यहां से कोई हटा नहीं सकता है।

इस घटनाक्रम के बाद, सहायक अभियंता मीटर ने उच्च अधिकारियों को एक पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पत्र में उन्होंने फर्जी हस्ताक्षरों की सूचना दी और जांच की मांग की। फर्जी दस्तावेज में सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन के द्वारा किए गए हस्ताक्षर मोहम्मद इलियास नाम के एक उपभोक्ता के नाम पर बनाए गए थे, जो गढ़ी कदीम जैदपुर क्षेत्र का निवासी है। 

 

 

Exit mobile version