Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा कोर्ट परिसर में न्यायाधीश ने किया पौधरोपण, पर्यावरण दिवस पर रोपे गए पौधे, हरा-भरा वातावरण बनाने का लिया संकल्प

महराजगंज जनपद के फरेंदा मुंसफ कोर्ट परिसर एवं रेंज परिसर में आम समेत दर्जनों पौधे रोपे गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेंदा कोर्ट परिसर में न्यायाधीश ने किया पौधरोपण, पर्यावरण दिवस पर रोपे गए पौधे, हरा-भरा वातावरण बनाने का लिया संकल्प

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा रेंज अंतर्गत मुनसफ कोर्ट परिसर एवम रेंज परिसर में आम समी पौधों का रोपड़ कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मुख्य रूप से निखिल निझावन जज, हरिकेश नारायन, उप प्रभागीय वन अधिकारी आनंदनगर एवं अनुज कुमार क्षेत्रिय वनअधिकारी फरेंदा, अरुण कुमार उपक्षेत्रिय वन अधिकारी, अनिल कुमार सिंह वन दारोगा, सूरज पाल वन दारोगा, एजाज अहमद वन दारोगा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version