Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए निकली नौकरियां, हाई लेवल पर मिलेगी सैलरी, पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 200 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है। बाकि डिटेल्स के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 2:33 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर जारी हुआ है, जिसमें उन्हें हाई लेवल सैलरी और बेहतरीन नौकरी मिलेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी यानी ADEO के पद पर भर्ती निकाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसकी लास्ट डेट 2 मई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी 
आपकी आगे की जरूरत के लिए बता दें कि आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों के लिए 3 से 5 मई तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी। वहीं, इस भर्ती की परीक्षा 15 जून 2025 में होगी। एडमिट कार्य उम्मीदवार को 6 जून 2025 को मिल जाएगा। आइए अब आपको नौकरी की जानकारी देते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री, ग्रामीण विकास में पीजी की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपने डिप्लोमा किया है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
उम्मीदवारों को इस पद पर लेवल - 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन ?
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapamprofile.cgstate.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद ऑनलाइट एप्लिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करके अप्लाई वाले सेक्शन पर जाएं। 
3. अप्लाई वाले सेक्शन पर जाने के बाद खुद का रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भर दें। 
4. अब डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। 

Published : 
  • 9 April 2025, 2:33 PM IST