Site icon Hindi Dynamite News

Govt Job: रेलवे में युवाओं के लिए निकली नौकरी, एक हजार से अधिक पदों पर चल रही है भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है, जिसमें वह बड़ी संख्या में युवाओं को जॉब दे रहे हैं। नौकरी की पूरी अपडेट जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Govt Job: रेलवे में युवाओं के लिए निकली नौकरी, एक हजार से अधिक पदों पर चल रही है भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे यानी SECR ने 1007 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 4 मई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, SECR ने अप्रेंटिसशिप के पद पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए अब नौकरी की पूरी जानकारी जानते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास की डिग्री और संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। 

वैकेंसी डिटेल्स 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SECR ने इस पद के लिए नागपुर डिवीजन में 919 और वर्कशॉप मोतीबाग में 88 पदों पर भर्ती निकाली है। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिक आयु में छूट भी दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। 

जरूरी दस्तावेज 
आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, फोटो व सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूर पड़ेगी। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
जिस उम्मीदवार ने एक साल का आईटीआई कोर्स किया है उसे प्रति माह 7700 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं, जिस उम्मीदवार ने दो साल का आईटीआई कोर्स किया है उसे प्रति महीना सैलरी 8050 रुपए मिलेगी। 

कैसे करें आवेदन ?
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं। 
2. इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स फील करें। 
3. अब मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीम जमा करके फॉम सब्मिट कर दें। 

Exit mobile version