Road Accident Haryana: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, एक की मौत, बस में सवार 50 लोग घायल

हरियाणा के जींद में एक रोडवेज बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2022, 4:30 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस तथा ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार 50 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 20 लोगों की गंभीर हालत देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया है।

यह हादसा जींद में रोहतक रोड नेशनल हाईवे पर गांव जैजवंती के पास के  हवेली होटल के करीब हुआ। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। 

रोहतक से बहादुरगढ़ जा रही इस बस में सवार अधिकांश बच्चे व शिक्षक थे, जो विभिन्न जिलों से सीआरएसयू विश्वविद्यालय जींद में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कल देर होने के कारण ये बच्चे और शिक्षक आज सुबह ही अपने-अपने शहर के लिए रवाना हो गए थे। 

जैसे ही यह बस जैजवंती गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

यह हादसा इतना भीषण था कि रोडवेज बस का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक और बस आपस में चिपक गये। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से अलग-अलग करके निकाला गया।

Published : 
  • 26 November 2022, 4:30 PM IST