Site icon Hindi Dynamite News

झुंझुनूं: कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में कपड़ों की दो दुकानों में आग लग गई जिससे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झुंझुनूं: कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

झुंझुनूं: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में कपड़ों की दो दुकानों में आग लग गई जिससे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मलसीसर कस्बे के अर्चना हॉस्पिटल के सामने चौमाल भवन के नीचे दो कपड़े की दुकान है। इन दोनों दुकानों में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे धुंआ निकलता हुआ दिखा। रास्ते से गुजर रहे लोगों को दुकान में आग लगने का पता चला।

दुकानों के मालिक अजय कुमार को सूचना दी। पास ही स्थित कूलर की दुकान भी खाली की गई लेकिन फिर भी कई कूलर जल गए। वहीं दुकान के ऊपर फ्लोर पर एक कमरे में फर्नीचर रखा था। उसे समय रहते निकल लिया। दो दमकल ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया।

Exit mobile version