Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने छोड़ा पदभार, जानिए क्या रही वजह

झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के एक दिन बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पदभार छोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने छोड़ा पदभार, जानिए क्या रही वजह

रांची:  झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के एक दिन बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पदभार छोड़ दिया है।

चौबे ने अन्य अतिरिक्त प्रभार भी छोड़ दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चौबे ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव था। जब मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो मुझे प्रधान सचिव पद छोड़ना पड़ा। मैंने अन्य सभी अतिरिक्त प्रभार भी छोड़ दिए हैं।’’

यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा, जानिये पूरा अपडेट 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा सात घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोरेन को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

चौबे ने कहा, ‘‘मैं नयी पदस्थापना का इंतजार कर रहा हूं।’’

Exit mobile version