Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: साहेबगंज में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

झारखंड के साहेबगंज जिले में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने 78 वर्षीय पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: साहेबगंज में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

नयी दिल्ली: साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने गंगोत्री फिलिंग स्टेशन के मालिक शालिग्राम मंडल को गोली मार दी। घायल शालिग्राम को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झारखंड के साहेबगंज जिले में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने 78 वर्षीय पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे पैसे लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान इलाके में उस समय हुई जब पेट्रोल पंप मालिक शालिग्राम मंडल मोटरसाइकिल से बैंक जा रहे थे।

बरहरवा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि दो अपराधियों ने कथित तौर पर उन्हें गोली मार दी और उनके पास मौजूद नकदी लूट ली। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उनके पास करीब 12 लाख रुपये नकद थे।

Exit mobile version