Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: चतरा में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद

झारखंड के चतरा जिले में बुधवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये जबकि एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: चतरा में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में बुधवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर सदर और बशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्रों के बीच बैरियो के जंगल में हुई।

यह भी पढ़ें: स्क्रैप व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार encounter ]

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक(अभियान) अमोल वी होमाकर ने बताया कि इस घटना में दो सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

उन्होंने बताया कि मृतक जवानों की पहचान सिकंदर सिंह और सुकन राम के तौर पर की गयी है, और दोनों क्रमश: बिहार के गया और झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे ।

चतरा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया, ‘‘मुठभेड़ में घायल जवान आकाश सिंह को उपचार के लिये हवाई मार्ग से रांची भेजा गया है । सिंह को गोली लगी है ।’’

यह भी पढ़ें: सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार 

सुमन ने बताया कि सुरक्षाकर्मी एक अभियान के बाद वापस लौट रहे थे तभी उन पर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने उन पर हमला किया ।

Exit mobile version