Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Election 2024: INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, जनता को दी 7 बड़ी गारंटी

INDIA गठबंधन ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें जनता को 7 बड़ी गारंटियां दी गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand Election 2024: INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, जनता को दी 7 बड़ी गारंटी

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है। वहीं, I.N.D.I.A ब्लॉक ने मंगलवार (05 नवंबर) को झारखंड के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। गठबंधन की तरफ से जारी किए गए इस घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने पैसे देने से लेकर सरकारी नौकरियां देने का वादा शामिल है। 

घोषणापत्र में दी सात बड़ी गारंटी

राजधानी रांची में संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर सोरेन ने कहा, "महागठबंधन के सभी नेता आज यहां सात गारंटियां जारी करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो राज्य में सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे।"

I.N.D.I.A ब्लॉक के 7 बड़े वादे

1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति और 450 का एलपीजी सिलिंडर
2. आरक्षण ⁠ST 28%, SC 12%, OBC 27%
3. 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा
4. ⁠सरना धर्म कोड.
5. ⁠⁠महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह
6. ⁠धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल
7. ⁠हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version