Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhan Politics: राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से सोमवार को यहां मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhan Politics: राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से सोमवार को यहां मुलाकात की।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी ने यहां एचईसी कॉम्प्लेक्स के ऐतिहासिक शहीद मैदान में एक जनसभा से कुछ मिनट पहले कल्पना सोरेन से मुलाकात की।

 यह भी पढ़ें: धनशोधन मामले में चेन्नई आधारभूत ढांचा निर्माण कंपनी के परिसर, प्रवर्तक के खिलाफ छापेमारी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले) गठबंधन के विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने के बाद यह मुलाकात की है।

रमेश ने कल्पना सोरेन के साथ गांधी की एक तस्वीर भी साझा की।

इससे पहले सोमवार को, हेमंत सोरेन ने भाजपा को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समन पर नहीं हुए पेश 

विधानसभा में अपने उत्तराधिकारी चंपई सोरेन द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव में भाग लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र द्वारा रची गई 'साजिश' के बाद राजभवन ने उनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में सोरेन को शुक्रवार को रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था।

Exit mobile version