Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड: पहले पंचायत की फिर डायन बताकर चार लोगों का गला रेता

पूरे देश में मॉब लिंचिंग एक बड़ा मुद्दा बन गया है। देश के अलग अलग हिस्‍सों से लिंचिंग की खबरें आती रहती हैं। चांद और मंगल पर पहुंचने की खबरों के बीच झारखंड से डायन बताकर पीट-पीटकर मार डालने की शर्मनाक खबर सामने आई है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड: पहले पंचायत की फिर डायन बताकर चार लोगों का गला रेता

गुमला: झारखंड में चोरी के आरोप में तबरेज की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्‍या और अब डायन बताकर चार लोगों की मॉब‍ लिंचिंग, वहां की राज्‍य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। यह घटना गुमला जिले के सिसई क्षेत्र के सिसकारी की है। 

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि रविवार सुबह तीन बजे तकरीबन 12 लोगों ने चांपा उरांव के घर के चार लोागों को बाहर निकालकर उनकी गला काटकर हत्‍या कर दी। मृतकों में 60 वर्षीय सुन्ना उरांव, 69 साल के चापा उरांव, 60 साल की पीरा उराईन और फगनी उराईन शामिल हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 

इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से पहले हत्‍या आरोपियों ने टोना टोटका और डायन बताकर एक पंचायत की थी। मामले की जानकारी चापा की बेटी सिलवंती ने मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों को दी। 

घटनास्‍थल के पास बैठे ग्रामीण 

पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से हत्‍यारोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। ग्राम प्रधान से पुल‍िस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

Exit mobile version