

पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिये दिल्ली-एनसीआर पहुंची एक एक्टिविस्ट लड़की से साथ टिकरी बॉर्डर में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बहादुरगढ़/नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिये दिल्ली-एनसीआर पहुंची एक एक्टिविस्ट लड़की से साथ टिकरी बॉर्डर पर कथित तौर रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटना के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराई गई लड़की की कोरोना संक्रमण के कारण गत दिनों मौत हो गई। मृतक लड़की के पिता की शिकायत पर बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने 6 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मृतक लड़की की पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ अपहरण, ब्लैकमेलिंग, बंधक बनाने और धमकी देने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में चार किसान नेता भी शामिल है। मामले में किसान आंदोलन से जुड़ी दो महिला वॉलंटियर को भी आरोपी बनाया है।
Jhajjar | An activist from West Bengal, who came to participate in farmers' protest at Delhi-Haryana Tikri border was allegedly raped
“As per her father,she was raped. The victim was hospitalised for COVID &succumbed to it on Apr30. Case registered, probe on,”said Police (9.05) pic.twitter.com/IeSsnGWuP6
— ANI (@ANI) May 10, 2021
जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की को लेकर पहले से इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि उसके साथ आंदोलन में कुछ गलत किया गया। यह मामला आंदोलन में शामिल लोगों में काफी गर्माया हुआ भी था। लड़की को 26 अप्रैल को स्थानीय शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई थी।
अब लड़की के पिता की शिकायत पर टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसानों पर रेप का आरोप लगाया है। इन आरोपियों सोशल आर्मी चलाने वाले किसान नेता भी शामिल हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर किसान नेता लगातार पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
No related posts found.