Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, एम्बुलेंस और दवाओं की मांग

जौनपुर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांगों को लेकर चक्का जाम किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaunpur: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, एम्बुलेंस और दवाओं की मांग

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के स्व. उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की नाराजगी का कारण कॉलेज में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी थी, खासकर एम्बुलेंस की अनुपलब्धता और दवाओं की कमी।

सिद्दीकपुर में किया चक्का जाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज सैकड़ों की संख्या में छात्र अयोध्या-जौनपुर मार्ग के सिद्दीकपुर में जमा हुए और चक्का जाम कर दिया। छात्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बीमार छात्रों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है, और अगर किसी छात्र की तबियत बिगड़ती है तो कॉलेज में दवाइयाँ भी उपलब्ध नहीं होती। इस प्रकार की दुर्व्यवस्था के कारण छात्रों में भारी असंतोष है।

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग 

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की। उनकी मुख्य मांगें एम्बुलेंस की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति, और कॉलेज के भीतर बेहतर चिकित्सा सेवाएं थीं। जाम को खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत की और सीओ सदर देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

सीओ सदर ने दिया आश्वासन

सीओ सदर ने इस मामले में बताया कि छात्रों की मांग को गंभीरता से लिया गया है और कॉलेज प्रशासन से बात चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। हालांकि, सवाल यह है कि क्या कॉलेज प्रशासन इस बार छात्रों की मांगों को स्वीकार करेगा या फिर अड़ियल रवैया अपनाएगा।
 

Exit mobile version